Logo
किराड़ी के लोगों की जलजमाव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने मुंडका हाट स्टेशन से नजफगढ़ सप्लीमेंट्री ड्रेन के बीच 4.5 किमी लंबी ड्रेन बनाने का फैसला किया है।

Water Drain: दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना कर पड़ता है। दिल्ली में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा तमाम कार्य किए जा रहे हैं। इसको लेकर ही दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में होने वाले जलजमाव को दूर करने के लिए सरकार नजफगढ़ सप्लीमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किमी लंबे ड्रेन का निर्माण करवाएगी। 4.5 किमी लंबे मुख्य ड्रेन के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव से राहत मिलेगी।

जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात

ड्रेन के बनने से तेज बरसात में भी तेजी से जल-निकासी हो सकेगी और इससे किराड़ी विधानसभा की कई कॉलोनियों को राहत मिलेगी। बता दें कि तेज बरसात के दौरान किराड़ी विधानसभा के कई हिस्सों में नालियों के ओवरफ्लो होने से बरसात के पानी की निकासी में समय लगता है और जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है।

नजफगढ़ में बनेगा 4.5 किमी लंबा मेन ड्रेन

इस समस्या को लेकर लोग परेशान थे, जिसपर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल सरकार ने नजफगढ़ सप्लीमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किमी लंबे मेन ड्रेन को बनवाने का निर्णय लिया है। ड्रेन के निर्माण के बाद कॉलोनियों की नालियों का आउटफॉल इस बड़े नाले के साथ जुड़ जाएगा और बरसात के दौरान कॉलोनियों से तेज़ी से पानी की निकासी हो सकेगी।

बता दें कि ड्रेन का निर्माण रेलवे लाइन के साथ होना है। इस बाबत दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग, भारतीय रेलवे के साथ जल्द एक एमओयू हस्ताक्षर करेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को मंत्री आतिशी से मंजूरी मिल गई है।

5379487