Logo
दिल्ली में शादियों के सीजन के साथ ही बाजारों में भी जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस सीजन बाजारों में 6 लाख करोड़ से ज्यादा रुपयों का बिजनेस हो सकता है।

देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लगभग 35 दिनों के अंदर 48 लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मात्र दिल्ली में ही 4.5 लाख शादियां हो सकती हैं। शादियों का मौसम देवउठनी एकादशी को शुरू हो चुका है और पहले दिन ही लगभग 50 हजार से ज्यादा जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि शादी के इस सीजन में बाजारों की रौनक में चार चांद लगेंगे और इस दौरान छह लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस होने का अनुमान है।

35 दिनों में 48 लाख शादियों का अनुमान

शादियों का सीजन 12 नवंबर से शुरू हो चुका है और ये 16 दिसंबर तक चलेगा। इस चरण में लगभग 35 दिनों के अंदर देश में लगभग 48 लाख शादियां होने वाली हैं। दिल्ली में ही लगभग 4.5 लाख शादियां होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली और अन्य जगहों की बाजारों और बैंक्वेट हॉल के मालिकों की बल्ले-बल्ले है। जिनकी शादियां इन 35 दिनों में हैं, उनकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी होंगी। बैंक्वेट हॉल पहले से ही बुक हो चुके हैं। बैंक्वेट हॉल के मालिकों का कहना है कि बुकिंग के लिए अभी भी लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं और पूछताछ की जा रही है। 

बाजारों में शादियों की धूम

शादियों का सीजन हो और बाजारों में हलचल न हो और वो भी दिल्ली में, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शादियों के सीजन का असर दिल्ली के लगभग सभी बाजारों में देखने को मिल रहा है। चांदनी चौक हो या लाजपत, गांधी बाजार हो या फिर सदर बाजार, हर जगह शादियों की धूम है। ऐसे में बाजारों की रौनक में चार चांद लगे हुए हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सीजन देश भर के बाजारों में छह लाख करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हो सकता है। 

छह लाख करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि शादी के सीजन में व्यापारिक गतिविधियों में भी जबरदस्त वृद्धि होगी। शादियों के सीजन में कपड़ों से लेकर आभूषण, सजावट, उपहार, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स और खानपान समेत कई श्रेणियों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होती है। ऐसे में देशभर में लगभग छह लाख करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। इससे देश के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को मजबूती मिलेगी। 

सड़कों पर दिखा जाम

शादियों के सीजन के पहले ही दिन दिल्ली की सड़कों पर शादियों का असर देखने को मिली। हर तरफ शादियों की रौनक होने के साथ ही बैंक्वेट हॉल के आसपास की सड़कों पर काफी जाम देखने को मिला। सड़कों पर बारातियों के नाचने-गाने और बैंड बाजे की आवाज के साथ ही काफी भीड़ रही। इससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। 

ये भी पढ़ें: सर्दी में आ रहे पसीने: तापमान 17 नवंबर के बाद गिरने की उम्मीद, जानिए क्या कह रहें मौसम विज्ञान के एक्सपर्ट

5379487