Logo
गांधी नगर में झुग्गियों को खाली करने के मामले में भाजपा ने पलटवार किया। बीते सिसोदिया ने भाजपा पर 90 साल से यहां रह रहे हजारों परिवारों को 15 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का आरोप लगाया था।

दिल्ली के गांधी नगर में झुग्गीवासियों को हटाए जाने के नोटिस मिलने से राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि भाजपा इन परिवारों को बेघर करने की साजिश रच रही है, जबकि भाजपा ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि इस लापरवाही के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।

भाजपा का स्पष्टीकरण: 20 साल पुरानी झुग्गियों को बेदखल नहीं किया जा सकता

भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) की अनुमति के बिना 20 साल से अधिक पुरानी झुग्गियों को खाली करने का नोटिस जारी नहीं किया जा सकता।

DUSIB मंत्री को बुलानी चाहिए बैठक

इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि DUSIB ने भूमि-स्वामित्व वाली एजेंसी को झुग्गियां गिराने की अनुमति क्यों दी। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार वास्तव में इन झुग्गियों को बचाना चाहती है, तो DUSIB मंत्री को एक बैठक बुलानी चाहिए।

सिसोदिया की चिंता: 90 साल से रह रहे परिवारों को 15 दिन का समय

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 90 साल से यहां रह रहे हजारों परिवारों को 15 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए कहा, "ये झुग्गियां नब्बे साल से भी ज्यादा समय से दो से तीन पीढ़ियों से रह रहे परिवारों का घर हैं।" सिसोदिया ने यह भी बताया कि यहां रहने वाले बच्चों ने उनसे संपर्क किया है और पूछा कि अगर उनके घर छीन लिए गए, तो वे कहां जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: पहले केजरीवाल...अब सिसोदिया को आई भगवान की याद

5379487