Logo
Delhi Elections 2025: 'आप' ने विधानसभा चुनाव से पहले सनातन समिति के पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान बहुत से संत ऐसे हैं, जो बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के अधिकारी थे। पुजारी ग्रंथी योजना के ऐलान के बाद वे आप में शामिल हो गए।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। इसके बाद कई BJP के मंदिर प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी ने नवगठित सनातन सेवा समिति के सदस्यों की घोषणा की। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक लिस्ट भी शेयर की।

सनातन सेवा समिति में किसे मिला पद

पार्टी ने घनेंद्र भारद्वाज को सनातन सेवा समिति का स्टेट इंचार्ज बनाया और विजय शर्मा को स्टेट प्रेसिडेंट का पद दिया। इसके बाद पार्टी ने जितेंद्र शर्मा को स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट का पद दिया। साथ ही सरदार राजेंद्र सिंह को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। वहीं ब्रजेश शर्मा स्टेट संगठन मंत्री, मनीष गुप्ता और सरदार राजेंद्र सिंह उर्फ हनी स्टेट सेक्रेटरी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं पार्टी ने दुष्यंत शर्मा को स्टेट जॉइन्ट सेक्रेटरी बनाया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नूपुर शर्मा बनेंगी बीजेपी की नई उम्मीद? सोशल मीडिया पर CM चेहरा बनाने की उठी मांग

पुजारी ग्रंथी योजना के बाद भाजपा से आप में शामिल हुए पुजारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में 'पुजारी ग्रंथी योजना' की घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया गया है। इस घोषणा के बाद बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनमें मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, ब्रजेश शर्मा, विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा और उदयकांत झा शामिल थे। 

आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी 'पुजारी ग्रंथी योजना' को खत्म करने में लगी हुई है। इस पर भाजपा नेताओं ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ चुनाव से पहले ही योजनाओं की याद क्यों आती है? भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पंजाब में भी कई योजनाओं की घोषणा की थी। अब चुनाव खत्म हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब तक वहां चुनाव में घोषित की गई कोई योजना शुरू नहीं की गई है। 

ये भी पढ़ें: जाट आरक्षण पर घिरी आप: संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरा, कहा- जाति की राजनीति न करें

5379487