Logo
बवाना से AAP के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने अपनी ही पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। इस दौरान वह भाजपा पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने पाला बदल लिया है।

Ramchandra Prasad resigns AAP Joined BJP: दिल्ली नगर निगम (MCD) में गुरुवार को बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा। बवाना से AAP के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने अपनी ही पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। इस दौरान वह भाजपा पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने पाला बदल लिया है।  

AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'यह पार्टी सिर्फ पैसा देखती है'

भाजपा में शामिल होने के बाद रामचंद्र प्रसाद ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि AAP पार्टी में अच्छे लोगों की कोई कद्र नहीं है। यह पार्टी सिर्फ पैसा देखती है। मेरी बद्दुआ है कि दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में AAP को सभी सीटों पर हार मिले। रामचंद्र के इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो सकती है।

केजरीवाल के सपने में आने की कहानी फिर चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब रामचंद्र प्रसाद ने पार्टी बदली हो। इससे पहले भी वह भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्होंने फिर से आम आदमी पार्टी में वापसी कर ली थी। तब उन्होंने दावा किया था कि रात को मुझे सपने में अरविंद केजरीवाल आए और फटकार लगाते हुए कहा कि 'रामचंद्र, उठो और पार्टी में वापस आओ, जनता के लिए काम करो।' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने AAP छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।  

ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

टिकट न मिलने से थे नाराज, भाजपा में वापसी की राह चुनी

सूत्रों के मुताबिक, रामचंद्र प्रसाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से बवाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने भाजपा के नेताओं से संपर्क किया और दोबारा पार्टी में शामिल हो गए। रामचंद्र प्रसाद के पार्टी छोड़ने से आम आदमी पार्टी की नगर निगम में स्थिति पर असर पड़ सकता है। MCD में AAP की सत्ता होने के बावजूद, इस तरह के दलबदल पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी इस झटके से कैसे उबरती है।

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

5379487