Shab-e-Barat traffic plan in Delhi: मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार शब-ए-बारात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी गुरुवार, 13 फरवरी की शाम 5 बजे से लागू होगी और त्योहार समाप्त होने तक जारी रहेगी। इस दौरान दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा।
किन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली और पुरानी दिल्ली के कई मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा। ये सड़कें इस दौरान पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती हैं। प्रमुख रूप से प्रभावित सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, एसएमपी मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, कुतुब रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, शांति वन चौक और छत्ता रेल चौक शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य संभावित रूप से प्रभावित इलाकों में फतेहपुरी टी-प्वाइंट, बीएच राव रोड, रानी झांसी रोड, पहाड़ी धीरज, सदर थाना रोड, बीएसजेड मार्ग, बोरा टूटी चौक, दिल्ली गेट और राजघाट शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन मार्गों से बचने की कोशिश करें, सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जा सकता है, इसलिए यात्रियों को इन क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है।
रेलवे स्टेशन और अहम जगहों पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष निर्देश
जो यात्री पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक, या तीस हजारी कोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे यात्रा में देरी से बचने के लिए पहले ही निकलें और अपने सफर की योजना अच्छी तरह बनाएं।
यात्रियों के लिए पुलिस की विशेष अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है। भीड़भाड़ से बचने के लिए नागरिकों को निजी वाहनों की बजाय मेट्रो और बसों का अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक जाम न हो।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 13, 2025
In view of Shab-e-Barat on the intervening night of 13-14 February 2025, traffic restrictions and diversions will be in place from 05:00 PM onwards. Commuters are advised to avoid affected roads, use public transport, and plan their journey in advance to… pic.twitter.com/fsqkifivjT
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अज्ञात वस्तु को देखने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या पीसीआर (112) पर सूचना दें। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रभावित मार्गों से बचें, वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और यात्रा के लिए पहले से योजना बनाएं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप
शब-ए-बारात पर ट्रैफिक नियंत्रण क्यों जरूरी?
शब-ए-बारात के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कब्रिस्तानों और धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर जुलूस और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। पुलिस की इस एडवाइजरी का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना और नागरिकों को असुविधा से बचाना है।