Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। इस बीच आप और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को INDIA ब्लॉक से बाहर निकलवाना चाहती है। इसके लिए केजरीवाल दूसरी पार्टियों से बात कर सकते हैं। इसको लेकर सीएम आतिशी और संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं।
क्यों बढ़ी कांग्रेस और आप में नाराजगी
अब सवाल ये उठता है कि आखिर आप और कांग्रेस के बीच नाराजगी क्यों है, तो बता दें कि एक दिन पहले ही यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 25 दिसंबर की शाम को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज की गई इस शिकायत की जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बताया कि आप अपनी योजनाओं के जरिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। इसके बाद से ही कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में भारी रोष है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो फर्जी योजनाओं पर बवाल: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दी शिकायत, लगाए ये आरोप
अक्षय लाकड़ा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
अक्षय लाकड़ा ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी सरकार के विभाग उनकी दो स्कीमों पर अमल करने से इनकार कर रहे हैं, तो अरविंद केजरीवाल ने इन स्कीमों को लेकर दावा कैसे कर दिया। बता दें कि ये सवाल दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन पर उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अखबारों में विज्ञापन छपवाया गया। इस विज्ञापन में लिखा है कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कोई योजना लागू नहीं है। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन पर विवाद
इस विज्ञापन के सामने आने और कांग्रेस के शिकायत दर्ज कराने के बाद सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल विज्ञापन देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना को जिम्मेदार बताया है। वहीं इसको लेकर सीएम आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लागू नहीं संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम... AAP सरकार के 2 विभागों ने जारी किए विज्ञापन