Logo
Delhi Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए।

AAP Councillors Join BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। इससे पहले दिल्ली सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के पांच पार्षद आज रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों में पवन सहरावत, राम चंद्र, सुगंधा बिधूड़ी, ममता पवन और मंजू निर्मल का नाम शामिल है।

आप के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल

आप के पांच पार्षदों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। ये सभी पार्षद दिल्ली बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और बीजेपी नेता अरविंदर लवली की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

कौन किस वार्ड से पार्षद

आम आदमी पार्टी के पांच पार्षद पवन सहरावत, राम चंद्र, सुगंधा बिधूड़ी, ममता पवन और मंजू निर्मल बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने पटका पहनाकर दिलाई सदस्यता

वीरेंद्र सचदेवा ने आप के सभी पार्षदों को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जितने भी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, इससे पार्टी मजबूत हुई है और हम सब मिलकर दिल्ली में विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा कि इन पार्षदों के शामिल होने से बीजेपी दो जोन में जीत हासिल कर लेगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना आप के बड़ा झटका माना जा रहा है। 

5379487