Arvind Kejriwal Vacate Home: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास खाली कर दिया है। पहले से तय हो गया था कि आज केजरीवाल अपना घर खाली कर देंगे, अब इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है। आज सुबह सामान ढोने वाली 2 गाड़ियों को केजरीवाल के घर के अंदर जाते देखा गया था, जिसमें केजरीवाल का सामान लादा गया और अब केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सरकारी घर खाली कर दिया है। अब आप नेता फिरोजशाह रोड में अपने एक सांसद के घर में रहेंगे।
ये होगा अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का नया पता लुटियन दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर होने वाला है। यह भी एक सरकारी आवास है, जो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का है, लेकिन वह अपने इस घर में नहीं रहते हैं। यह घर खाली पड़ा है, जिस कारण से केजरीवाल अपने परिवार के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। पूर्व सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली के आसपास ही किसी घर में रहने की तलाश कर रहे थे, अब वह बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए हैं।
#WATCH | Delhi: Former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal vacates his residence along with his family. pic.twitter.com/quorCuyHud
— ANI (@ANI) October 4, 2024
मनीष सिसोदिया ने भी किया शिफ्ट
बताते चलें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी आज अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बतौर डिप्टी सीएम उन्हें भी एक घर अलॉट हुआ था, लेकिन अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आज वह भी अपना घर खाली कर दिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में शिफ्ट कर गए हैं। यह घर भी खाली पड़ा था, जिसमें अब सिसोदिया रहेंगे। ऐसे में सिसोदिया का नया ठिकाना राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित आप सांसद का घर होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- सिसोदिया भी कल खाली करेंगे सरकारी आवास: इस पूर्व क्रिकेटर के घर में होंगे शिफ्ट, सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी