AAP MLA Amanatullah Khan controversy: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगी रोक की अवधि सोमवार, 24 फरवरी को समाप्त हो रही थी। इसको लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। अमानतुल्लाह खान के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुव्विकल को सॉफ्ट टारगेट बनाया गया है और उन पर लगाए गए आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।
कोर्ट ने पुलिस से मांगा सीसीटीवी फुटेज
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या उनके पास घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें शावेज खान दिखाई दे रहा हो। पुलिस ने जवाब में कहा कि उनके पास फुटेज उपलब्ध है, जिसके बाद अदालत ने उसे पेश करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने देखी सीसीटीवी फुटेज, सुनवाई 25 फरवरी तक टली
पुलिस द्वारा फुटेज सौंपने के बाद जज ने खुद फुटेज देखी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल यानी 25 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने कहा कि वह इस मामले को टेक अप करेगी और कल दोपहर 12:30 बजे अंतिम आदेश सुनाएगी।
क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस ने 10 फरवरी को जामिया नगर में एक पुलिस दल पर हुए हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस का आरोप है कि विधायक के नेतृत्व में एक भीड़ ने हत्या के प्रयास के आरोपी शावेज खान को पुलिस हिरासत से फरार होने में मदद की।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत
जब पुलिस शावेज खान को गिरफ्तार करने पहुंची, तब अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस के काम में बाधा डाली। इसी दौरान अपराधी शावेज पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने विधायक को आरोपी बनाया और अब उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
अमानतुल्लाह ने उर्दू में ली शपथ, स्पीकर ने किया निर्देशित
दिल्ली विधानसभा में हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विधायक अमानतुल्लाह खान ने उर्दू भाषा में शपथ ली। इसके अलावा, अन्य कई विधायकों ने भी अलग-अलग भाषाओं में शपथ ग्रहण की। संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों में प्रद्युम्न राजपूत, नीलम पहलवान, संजय गोयल, जितेंद्र महाजन, अजय महावर और करनैल सिंह शामिल हैं। मैथिली भाषा में चंदन चौधरी ने शपथ ली। अंग्रेजी में अजय दत्त ने शपथ लिया। वहीं, पंजाबी भाषा में करनैल सिंह ने शपथ ली। बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने शपथ के बाद धार्मिक नारे लगाए, जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने आपत्ति जताई। स्पीकर ने उन्हें याद दिलाया कि यह कोई गुरुद्वारा नहीं है और सभी को आधिकारिक प्रारूप का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट: अपराधियों पर कसेगी नकेल, कहा- जो जिस भाषा में समझे, उसे उसमें समझाओ
गिरफ्तारी पर आगे क्या?
अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे होगी। अदालत इस दौरान पुलिस द्वारा पेश सबूतों की समीक्षा करेगी और उसके बाद अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर अंतिम फैसला लेगी।