Ashish Sood on CAG Report Delhi: दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक आशीष सूद ने कैग (CAG) रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट आने दीजिए, पहले उसे स्टडी किया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आशीष सूद ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जनता का पैसा लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा।
हम अपने वादे पूरे करेंगे- आशीष सूद
मंत्री आशीष सूद ने बीजेपी सरकार की प्राथमिकताओं को दोहराते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना है। हम अपनी गारंटी को निभाते हैं और अपने काम से दिखाते हैं। उन्होंने AAP विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जब ये (AAP विधायक) दिल्ली के मुख्यमंत्री का स्वागत तक नहीं कर सकते, तो क्या हमारे काम की सराहना करेंगे? लेकिन हम जो काम कर रहे हैं, वही इनका जवाब होगा।
#WATCH | Delhi Minister and BJP MLA Ashish Sood says, " Our priority is to fulfil the promises we have made to the people of Delhi. We fulfill all our guarantees and show...When they (AAP MLAs) cannot welcome the Delhi CM, will they ever appreciate our work? But the work done by… pic.twitter.com/oE37FdNwuP
— ANI (@ANI) February 24, 2025
क्या है कैग रिपोर्ट और इसका महत्व?
कैग (CAG- Comptroller and Auditor General) की रिपोर्ट किसी भी सरकार के वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों का ऑडिट करती है। इसमें सरकार की योजनाओं, खर्चों और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का खुलासा किया जाता है। इस रिपोर्ट के आने से सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को जांचा जाता है। विपक्षी दल इसे अक्सर सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
AAP सरकार पर आशीष सूद का सीधा हमला
आशीष सूद के इस बयान को AAP सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कैग रिपोर्ट में किसी तरह का भ्रष्टाचार सामने आता है, तो दोषियों को जवाबदेह बनाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली में पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: AAP नेताओं में थी नाराजगी...फिर भी आतिशी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला
राजनीतिक माहौल गरमाने के संकेत
कैग रिपोर्ट आने के पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। बीजेपी का दावा है कि अगर रिपोर्ट में घोटाले सामने आए, तो सरकार कार्रवाई करेगी। वहीं, बचाव में अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी कैग रिपोर्ट को आधार बनाकर आप सरकार को घेरने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत