Logo
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सुल्तानपुर माजरा के विधायक और मंत्री मुकेश अहलावत के परिवार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पार्कों के रखरखाव का ठेका विधायक के पिता की एनजीओ को दिया गया है।

AAP MLA Corruption: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सुल्तानपुर माजरा के विधायक और सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत के परिवार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मालीवाल का कहना है कि इलाके में पार्कों के रखरखाव का ठेका विधायक के पिता की एनजीओ को दिया गया है। इसके लिए सरकार से हर पार्क के लिए लाखों रुपये जारी किए गए हैं, जो मिलाकर करोड़ों रुपये का फंड बनता है।  

स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि पार्कों की दुर्दशा भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। स्थानीय लोगों के हवाले से उन्होंने बताया कि बारात घर के इस्तेमाल के लिए गरीबों से पैसे वसूले जा रहे हैं, इसके साथ ही क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मालीवाल ने कहा कि वह इस मामले की गहराई से जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखेंगी।  

ये भी पढ़ें: 1000 नहीं अब 2100 रुपये मिलेंगे: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का ऐलान, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

टैंकर माफिया पर भी साधा निशाना

इसके अलावा, दो दिन पहले स्वाति मालीवाल ने पालम इलाके का दौरा किया और दिल्ली जल बोर्ड पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। नलों में पानी नहीं आता, लेकिन जल बोर्ड हजारों रुपये के बिल भेज रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पानी की आपूर्ति में टैंकर माफिया की भूमिका है, जो जनता के अधिकारों और मूलभूत जरूरतों का हनन है।  

पार्कों के ठेका पर CBI जांच की मांग

मालीवाल ने कहा कि अगर पार्कों के रखरखाव का ठेका विधायक के पिता की एनजीओ को दिया गया है और पार्कों की ऐसी हालत है, तो यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार है। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करूंगी। यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

5379487