Logo
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज 200 रुपये की लूट के लिए एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Crime News: दिल्ली में नाबालिगों द्वारा संगीन अपराधों में शामिल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह प्रवृत्ति न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पेश कर रही है, बल्कि समाज पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव भी पड़ रहे हैं। अपराध में लिप्त नाबालिगों की बढ़ती संख्या पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसकी जड़ें कहां हैं- क्या यह सामाजिक ताने-बाने में आ रहे बदलाव का नतीजा है, या फिर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हैं? उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 200 रुपये की लूट के लिए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 15 और 16 साल है। 

हो सकता है हत्या और लूट का मामला

घटना की जानकारी 11 दिसंबर को सुबह 2:30 बजे जाफराबाद पुलिस स्टेशन को मिली, जब पूजा मॉडल स्कूल के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को पीसीआर वैन द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसे भी पढ़ें:  IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए 540 ठग, यात्रियों को गुमराह कर ऐंठते थे पैसे

सीसीटीवी फुटेज में खुलासे के बाद छापेमारी और गिरफ्तारी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना जाफराबाद के एसएचओ सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली। फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई। टीम ने कई जगह छापेमारी के बाद दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक्टिवा स्कूटी जिसका नंबर (DL-13SV-2715) है और वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू और लूटे गए 200 रुपये बरामद की गई है। 

इसे भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, आसरा देने वालों पर भी कार्रवाई

हत्या पर क्या है पुलिस का बयान

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट के अनुसार, 'यह घटना समाज में बढ़ते अपराध की चिंता बढ़ाती है। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मामले की जांच में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं। इस घटना ने दिल्ली में सुरक्षा और बढ़ते अपराधों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस की जांच जारी है, और आरोपियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

5379487