BJP vs AAP: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान हुए हमले को लेकर AAP के नेता लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है इस हमला बीजेपी की ओर से हमला करवाया गया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हमले में अरविंद केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंक कर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई।
दरअसल दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंक दिया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और मौके पर ही समर्थकों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 'ये हमला साफ तौर पर बीजेपी ने किया है, क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। आज तक दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।'
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'भाजपा की यह हरकत बताती है कि कानून व्यवस्था के सवाल उठाते बीजेपी बौखला गई है। लेकिन भाजपा वालों याद रखना कि तुम्हारे हमलों से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं।' आपको बता दें कि इस हमले से पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे।
ये भी पढ़ें: ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई
'सहानुभूति बटोरने के लिए केजरीवाल की नौटंकी' - बीजेपी
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन आरोपों को केजरीवाल की नौटंकी बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली की जनता से झूठी सहानुभूति बटोरने के लिए अपने पुराने तरीके बंद कर दें, क्योंकि उनकी ये नौटंकियां पिछले 10 सालों से देखती आ रही है। उन्होंने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने वाला शख्स उन दस हजार मार्शलों में से ही एक था। जिसका रोजगार केजरीवाल के कारण चला गया था। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि आने वाले चुनाव में जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए केजरीवाल अब ऐसी चालें चलेंगे, खुद पर हमले करवाएंगे और चीजें फिंकवाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जानें पुलिस जांच में क्या मिला?
स्थानीय कर्मचारी है स्याही फेंकने वाला आरोपी
बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला व्यक्ति उनका स्थानीय कर्मचारी है जो कि नशे की हालत में पकड़ा गया है। घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर ही हमला करवाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी