Delhi Pollution: दिल्ली में लोगों को सांस लेना दूभर हो चुका है। हवा में प्रदूषण और आसपास धुएं के धुंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI लेवल 300 के पार है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को खांसी, सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन आदि की समस्या हो रही है। ऐसे में दिवाली के त्योहार में आतिशबाजी के बाद मुश्किलों के और बढ़ने का अनुमान है।
इन जगहों पर AQI 300 पार
बता दें कि CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है और ये AQI 300 के पार हो चुका है। बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 351, बवान में 317 और नरेला में 302 रहा।
क्या बोले मौसम विशेषज्ञ
दिल्ली में खराब हो रही हवा पर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार अक्टूबर के महीने में दिवाली है और इस महीने एक बार भी बारिश नहीं हुई है। इसी वजह से दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रदूषित है। वहीं शुक्रवार यानी दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिल्ली के बाद प्रदूषण के कारण लोगों में सबसे ज्यादा समस्याएं देखी जा सकती हैं।
सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में सुबह-शाम ठंड होना शुरू हो गया है। हालांकि, दोपहर के समय धूप तेज होने के कारण गर्मी बढ़ जाती है। वहीं दिवाली के बाद मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवा से मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हवा-पानी हुआ जहरीला: दमघोंटू हवा में सांस ले रहे लोग, 1 नवंबर तक पानी के लिए तरसेंगे कई इलाके