Delhi Health Services Corruption: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ महीनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी लगातार दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। अब बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगे
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज सोमवार ने स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी है। लोकनायक अस्पताल में 670 करोड़ का नया ब्लॉक बना है, जो अपने आप में भ्रष्टाचार का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हर बार नया घोटाला सामने आने पर दिल्ली सरकार के मंत्री अपना पल्ला झाड़कर विभाग के अधिकारियों की तरफ उंगली उठा देते हैं।
बीजेपी की शिकायत पर एसीबी ने लिया संज्ञान
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं में देरी होने का कारण केवल भ्रष्टाचार है। आम आदमी पार्टी की सरकार केवल भ्रष्टाचार, लूट और जनता को धोखा देना जानती है। स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी ने क एसीबी को शिकायत भी की। अब बीजेपी की शिकायत पर एसीबी ने संज्ञान भी लिया है।
State President Shri @Virend_Sachdeva and LOP Shri @Gupta_vijender are addressing a Press Conference. https://t.co/3PWryaZwfP
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 2, 2024
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हमारी शिकायत पर ही एसीबी ने संज्ञान लिया है। दिल्ली सरकार लैब टेस्ट, आईसीयू अस्पताल बनाने, सात नए अस्पतालों को बनाने, हर अस्पताल के निर्माण कार्य के टेंडर में भ्रष्टाचार करने, अस्पतालों में नकली दवाइयां पहुंचा रही है। केंद्र सरकार की किसी भी योजना को दिल्ली सरकार ने अपने अस्पताल में लागू नहीं किया है, जिसके कारण लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।