दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खराब सेहत का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी याचिका रद्द कर दी गई। ऐसे में उन्हें दो जून को तिहाल जेल में सरेंडर करना होगा। बीते शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। वजन कम हुआ है और जेल से बाहर आने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि मैं देश की खातिर मर सकता हूं, लेकिन आप सभी मेरे बुजुर्ग माता-पिता का ध्यान रखना। उनकी इस अपील पर बीजेपी नेता विजय गोयल अचानक उनके आवास पर एंबुलेंस लेकर पहुंच गए।
मीडिया से बातचीत के दौरान विजय गोयल ने कहा कि सीएम केजरीवाल अपनी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं। उन्हें मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत और चाहिए थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के जो भी टेस्ट होने हैं, वो एक ही दिन में हो सकते हैं और शाम तक रिपोर्ट भी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी वजह से वे एंबुलेंस लेकर आए हैं ताकि अस्पताल में ले जाकर उनका टेस्ट करा सकें।
'मुझे भी केजरीवाल जैसी बीमारियां'
विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल बोल रहे हैं हैं कि वजन 6-7 किलो कम हो गया है। यूरिन में कीटोना बढ़ चुका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्हें किडनी और कैंसर की समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनका भी इसी तरह की बीमारियां हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसका रोना नहीं रोया, जिस तरह केजरीवाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति से ज्यादा सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी को गुंडा और तानाशाह कहने की फुर्सत है, लेकिन अस्पताल जाकर टेस्ट नहीं करा रहे हैं। बीजेपी नेता विजय गोयल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता दिखावा करते हैं। अगर सच में उन्हें केजरीवाल की सेहत का ख्याल है, तो वे भी उनका टेस्ट करा सकते थे।
वीरेंद्र सचदेवा ने भी दिया था ऑफर
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी अरविंद केजरीवाल को मेडिकल टेस्ट कराने की पहल की थी। उन्होंने कहा था कि हमने कई चिकित्सकों से बात की। सभी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के जो टेस्ट कराने हैं, वो एक दिन में हो जाएंगे और उसी दिन रिपोर्ट भी आ जाएगी। उन्होंने कहा था कि हमें अरविंद केजरीवाल की सेहत के लिए चिंता हैं, वो खुद जाकर उनका टेस्ट करा देंगे, इसलिए तुरंत पंजाब से दिल्ली आ जाएं।
दरअसल, वीरेंद्र सचदेवा ने जब यह बयान दिया था, उस वक्त सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि चलते चलते बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को यह भी नसीहत दी थी कि झूठ बोलने की आदत छोड़ दें। मेडिकल टेस्ट कराएं और उसके आधार पर अदालत के समक्ष दलील रखें।