Delhi Crime: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ हर क्षेत्र में विकास को नए पंख लगने लगे हैं। यमुना सफाई से लेकर सड़कों को ठीक करने तक की दिशा में सरकार कदम उठा रही है। इसके अलावा भी एक गंभीर मुद्दा है, जिसे चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी आप की ओर से खूब उठाया गया था। आप ने दिल्ली में क्राइम का मुद्दा बढ़-चढ़कर उठाया गया था। अब इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सख्त हो चुके हैं। उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर एक बैठक की है।
अपराधियों की हिट लिस्ट की जा रही तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को क्राइम मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में क्राइम का स्तर इतना बढ़ चुका है कि आए दिन मर्डर और गोलीबारी की घटना खुलेआम सुनने को मिलती है। लेकिन अब इससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जाए। गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में दिल्ली से गैंगस्टर का सफाया करने के लिए रणनीति बनाई गई है। दिल्ली में पहले तो एक्टिव गैंगस्टर की हिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इसके बाद अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा सकता है।
इन गैंगस्टर पर कसेगा शिकंजा
बताया जा रहा है कि जेल में भी बंद अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। अपराधियों की संपत्ति कुर्क भी की जा सकती है, इससे वह आसानी से पकड़ में आ जाएंगे। कई ऐसे गैंगस्टर हैं, जो खुद विदेश में बैठे हैं, लेकिन रिमोट से भारत में क्राइम को अंजाम देते हैं। ऐसे गैंगस्टर की भी पहचान की जा रही है। पिछले काफी समय से दिल्ली में क्राइम को अंजाम देने वाले गैंगस्टर्स में गोल्डी बराड़, गैंगस्टर साहिल हिमांशु भाऊ, गैंगस्टर हिमाशु भाऊ, लकी पटियाला, लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी, जग्गू भगवानपुरिया, जग्गा धुरकोट जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें:- AAP नेता को लगा करारा झटका: राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई टेंशन, जेल में काटने होंगे 60 और दिन