Logo
Delhi Water Logging: दिल्ली बीजेपी मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली में जलभराव की समस्या पर आम आदमी पार्टी को जमकर धोया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Delhi Water Logging: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जलभराव काफी बड़ी समस्या रही है। आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से भी अधिक समय से सत्ता में रही, लेकिन दिल्ली को जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिला पाई। इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोल दिया है। उन्होंने केजरीवाल सरकार की जमकर आलोचना भी की है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

'केजरीवाल ने की केंद्र की चेतावनी अनसुना'

आशीष सूद ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा दिल्ली वालों को जलभराव की समस्या को लेकर अलर्ट करती थी, लेकिन आप ने इसे नजरअंदाज किया था, जिसके कारण कई हादसे होते रहे। कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक से जो जानकारी सामने आई है, उससे वह हैरान हैं। गृह मंत्री ने पिछली सरकार के दौरान दिल्ली में 100 ऐसे जगहों की जानकारी मांगी थी, जहां हल्का जलभराव होता है, ताकि समय रहते उसे रोका जा सके, लेकिन आप ने अपनी ओर से कोई सहयोग नहीं दिखाया।

ये भी पढ़ें:- AAP नेता को लगा करारा झटका: राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई टेंशन, जेल में काटने होंगे 60 और दिन

'नालों की सफाई तक नहीं करवाई'

दिल्ली की सड़कें बारिश के दिनों में तालाब बन जाती है। यातायत की समस्या हो जाती रही, लेकिन आप सरकार को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता दिखा। केंद्र के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी केजरीवाल ने उसे अनसुना कर दिया। वह सिर्फ अपनी इमेज चमकाने में लगा रहा। अगर समय रहते दिल्ली में नालों की सफाई भी कर ली गई होती, तो जलभराव की समस्या से राहत मिल सकती थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें:- AAP नेता को लगा करारा झटका: राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई टेंशन, जेल में काटने होंगे 60 और दिन

jindal steel jindal logo
5379487