Logo
Kanjhawala Murder Case: कंझावला हिट एंड रन केस को एक साल पूरा हो गया है। इस मामले में अब तक क्या कुछ हुआ है, पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

Anjali Death Anniversary: साल 2023 का आज आखिरी दिन है। नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए लोग तैयार हैं। जहां कुछ लोग नए साल के स्वागत में खुशी मनाएंगे, तो कोई ऐसा भी है जो इस मौके पर दर्द से भर उठा होगा। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस की। दरअसल, इस केस को भी आज एक साल पूरे हो गए हैं। आज से ठीक एक साल पहले 31 दिसंबर की देर रात ही अंजलि के साथ दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश झकझोर कर रख दिया था। तमाम लोगों ने अंजलि को न्याय दिलाने के आवाज भी उठाई थी। आज यहां जानेंगे की अंजलि के हिट एंड रन केस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है। तो चलिए शुरू करते हैं।  

800 पन्नों की चार्जशीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंझावला हिट एंड रन केस में चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा चल रहा है। अदालत अभियोजन के साक्ष्य दर्ज कर रही है। अब गवाहों की कतार में अंजलि की दोस्त निधि की बारी है, जो हादसे के वक्त अंजलि के साथ मौजूद थी। नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की सेशन कोर्ट ने निधि को समन जारी कर 28 फरवरी, 2024 को गवाही के लिए तलब किया है।13 दिसंबर को सुनवाई पर वह अदालत में नहीं आई थी। 1 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण उर्फ कालू, मिथुन, दीपक खन्ना, अंकुश खन्ना और आशुतोष भारद्वाज समेत सात लोगों के खिलाफ लगभग 800 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दायर की थी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) भी लगाई, जो कि जेल में बंद हैं। वहीं, दो के खिलाफ मोटर व्हीकल (MV) एक्ट का भी मुकदमा बनाया गया। लगभग 120 गवाहों की सूची दी।

मामले में निधि का बयान सबसे अहम

27 जुलाई को अदालत ने आरोपी अमित, मिथुन, मनोज और कृष्ण के खिलाफ हत्या का आरोप तय करने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपियों के इस तर्क को ठुकरा दिया था, जिसमें आरोपियों ने कहा था कि उन्हें कार के नीचे किसी के फंसे होने के बारे में पता नहीं चला, उनकी मंशा किसी की जान लेने की नहीं थी। सेशन जज ने माना कि तमाम गवाहों के जरिए आरोपियों की अपराध को लेकर कथित मंशा साबित करने की कोशिश की है, जिसमें सबसे अहम निधि का बयान रहा। बता दें कि निधि ने कहा था कि अंजलि के कार में फंसे होने की जानकारी आरोपियों को थी, क्योंकि अंजलि रो रही थी और चिल्ला रही थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने कार को नहीं रोका और कार में फंसी अंजलि को घसीटते रहे। 23 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ तय किए गए थे आरोपों से उन्हें अवगत कराया गया। सातों में से किसी ने भी अपना अपराध नहीं कबूला, जिसके बाद अदालत ने 21 सितंबर को मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया था।   

ये है पूरा मामला

बता दें कि 31 दिसंबर, 2022 की रात थी। अंजलि भी नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्त के साथ घर के बाहर निकली थी। नए साल के मौके पर अंजलि ने अपने दोस्तों के साथ एक होटल में देर रात तक पार्टी की। इसके बाद दोनों स्कूटी से घर के लिए निकलीं। जानकारी के मुताबिक, रात के करीब दो बजे के आसपास मुरथल से आ रही आरोपियों की कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। कार की टक्कर के बाद अंजलि गिर गई और कार में फंस गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों को इस बात की जानकारी थी कि अंजलि कार के नीचे फंस गई है। इसके बाद भी उन्होंने कार को नहीं रोका और 13 किलोमीटर तक अंजलि को कार से घसीटते रहे। अंजलि का शव सुल्तानपुरी कुतुबगढ़ रोड पर एक नग्न स्थिति में मिला।

इस मामले ने पिछली बार नए साल के आगाज के दिन ही दिल्ली पुलिस को शर्मसार कर दिया था। कंझावला जैसा कांड इस बार न हो ऐसे में दिल्ली पुलिस इस बार अपनी पिछली गलती से सीख लेते हुए अलर्ट मोड पर है। जानकारी के मुताबिक, पिकेट पर तैनात लोकल, ट्रैफिक और पीसीआर स्टाफ हर गाड़ी पर नजर रखेगा। 

ये भी पढ़ें:- Delhi पुलिस की कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत 

5379487