दिल्ली में आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर रुपये, जैकेट, कंबल, साड़ी और सोने की चेन बांटने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि दिल्ली के लोग बीजेपी वालों से ये सबकुछ ले लो। लेकिन, वोट बीजेपी को मत देना।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है ये साफ होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी का ग्राफ ऊपर बढ़ता जा रहा है। वहीं गाली-गलौच पार्टी ने ऐसा लगता है कि हथियार डाल दिए है। उनके पास न कोई विजन है और न ही सीएम चेहरा है। लिहाजा, अब वो बेईमानी पर उतर आए। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। ऊपर से इनके नेताओं के पास 10-10 हजार रुपए आए हैं, जबकि लोगों को केवल एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं और बाकी के 9-9 हजार रुपए इनके नेता अपनी जेब में रख रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि जीतेंगे तो नहीं कम से कम पैसे ही कमा लें।

ये भी पढ़ें- Delhi Elecciones 2025: आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हजार-हजार रुपये बंटने से लोगों में भारी रोष है। लोग ये ही पूछ रहे हैं कि बाकी के पैसे कहां है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर जैकेट, कंबल, साड़ी और सोने की चेन भी बांटने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इनके दफ्तरों में जाकर लड़ रहे हैं, उन्हें ये सब मिल रहा है। वरना ये एक कॉलोनी में बांटकर ये सब छोड़ देते हैं और बाकी कालोनी वाले इनका विरोध करते हैं।

सब कुछ ले लो लेकिन वोट न देना 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जो भी दे रहे हैं, सब ले लो। लेकिन, अपना वोट मत बिकने देना क्योंकि आपका वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है और दिल्ली के लोगों से उनका वोट कोई नहीं खरीद सकता है। केजरीवाल ने आगे कहा कि गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं - “अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे। इसलिए दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं और देश के लोकतंत्र को कोई खरीद नहीं सकता है।

ये भी पढें- आमरण अनशन का 50वां दिन: लगातार बिगड़ रही जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत, डॉक्टर बोले- उनके साथ कुछ भी हो सकता है