Logo
Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन करने वाले हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन से पहले वह आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जाएंगे।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन करेंगे। केजरीवाल ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आज वह अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि दिल्ली से कई माताएं-बहनें उन्हें आशीर्वाद देने के लिए साथ जाएंगी। उन्होंने लिखा कि नामांकन से पहले वह प्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल के नामांकन में साथ आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और विधायक भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वाल्मीकि मंदिर और फिर हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद वह सीधा नामांकन के लिए दफ्तर जा सकते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि केजरीवाल अभी कोई रोड शो नहीं करेंगे। बता दें कि नई दिल्ली की सीट से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के नेता और संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं।

सत्येंद्र जैन भी आज करेंगे नामांकन

आप नेता सत्येंद्र जैन भी बुधवार को शकूरबस्ती से अपना पर्चा दाखिल करेंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को ही सोशल के माध्यम से दी थी। सत्येंद्र जैन ने लिखा कि वह शकूरबस्ती विधानसभा में अपने नामांकन पदयात्रा के जरिए जनता से आशीष लेंगे। आगे उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें लगातार तीन बार से जीत दिलाकर सेवा का मौका दिया है। उन्होंने लिखा कि इस बार चुनाव की लड़ाई में लोगों का समर्थन उनके लिए बेहद ही मायने रखता है। साथ ही उन्होंने जनता से समर्थन के लिए सरस्वती विहार गुरुद्वारा साहिब पहुंचने की अपील की है।

आतिशी और अलका लांबा कर चुकी नामांकन

14 जनवरी को दिल्ली कालकाजी से आप प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना नामांकन किया है। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से इसी सीट की उम्मीदवार अलका लांबा ने भी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे और उसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1.55 करोड़ हैं, जो दिल्ली के 13,033 मतदान केंद्रों पर जाकर वोट करेंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: कालकाजी से CM आतिशी ने भरा नामांकन, केजरीवाल बोले- आपका वोट हीरे से भी कीमती

5379487