Arvind Kejriwal Challenge To BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ी चुनौती दे दी है। केजरीवाल ने आज दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में जितनी झुग्गियों को तोड़ा है, अगर बीजेपी उन सभी झुग्गी वालों को मकान दे देती है और उन पर चल रहे सभी केस वापस ले लेती है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि अमित शाह और उनकी सरकार ने जितनी झुग्गियां उजाड़ी हैं, उन्हें दोबारा उसी तरह बसाने का काम करें। इसके अलावा केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि बीते 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकूर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास बने झुग्गियों को लैंज यूज में बदल दिया है।
केजरीवाल को बीजेपी पर आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 4 लाख झुग्गियां हैं, जबकि बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 4700 घर झुग्गियों की जगह दिए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले साल बीजेपी सभी झुग्गियों को तोड़ने जा रही है। चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी दिल्ली में सारी झुग्गियों को तोड़ देगी। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी झुग्गीवासियों को धोखा दे रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यहां के लोगों को झुग्गी के बदले मकान देने का वादा कर रही है, लेकिन असल में सच्चाई यह है कि जमीन किसी बिल्डर को दी जा चुकी है। इसका टेंडर भी रेलवे कर चुका है और 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गी में रहने वाले लोगों को बेदखल करके उनकी जमीन छीन ली जाएगी।
अमित शाह को @ArvindKejriwal जी का चैलेंज🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
👉 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो
👉 कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे
अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो… pic.twitter.com/kpcAYpuWqu
अमित शाह पर लगाया गंभीर आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि जहां झुग्गी, वहीं मकान, लेकिन बीजेपी यह नहीं बता रही है कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान बनेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि उनके दोस्त कौन है और अपने दोस्त को देने के लिए झुग्गी वालों की जमीन पर उनकी बुरी नजर है।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल पहले बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि उस दिन बीजेपी के लोग बुल्डोजर लेकर आए थे, जिसमें अफरातफरी की वजह से एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को झुग्गीवासियों के जान की कोई परवाह नहीं है।
'तो मैं फिर चुनाव नहीं लड़ूंगा'
केजरीवाल ने कहा कि वह झुग्गी बस्ती वालों के कारण ही राजनीति में आए हैं और उनके हक के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने सभी झुग्गीवालों को वापस बसा देगी, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है, तो वह ढाल बनकर झुग्गीवासियों के साथ खड़े रहेंगे और बीजेपी को एक भी झुग्गी तोड़ने नहीं देंगे।