Logo
DMRC Vacancy: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में काम करना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। दिल्ली मेट्रो ने सुपरवाइजर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

DMRC Vacancy: आज के समय में दिल्ली मेट्रो लोगों के सफर को बेहद आसान बना बना रहा है और साथ ही समय की भी बेहद बचत होती है। अधिकतर लोग अपने काम पर जाने और वापस आने के लिए मेट्रो का सहारा लेते हैं। बहुत से लोगों का दिल्ली मेट्रो में काम करने का सपना भी होता है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने का सपना रखते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर (S&T) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो का आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

55 वर्ष से कम होनी चाहिए आयु सीमा

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर (S&T) के 8 पदों बहाली होनी है। इसको लेकर आवेदन शुरू हो चुका है। इस भर्ती के लिए 30 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 55 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या इंजीनियरिंग ब्रांच में तीन साल का डिप्लोमा या डिग्री होनी जरूरी है। अगर आपके पास साइंस ग्रेजुएट डिग्री है, तो भी आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: आतिशी ने दी गुड न्यूज: दिल्ली से इन कॉरिडोर को मिली मंजूरी, कल से दो नए मेट्रो रूट का भी होगा उद्घाटन

क्या है भर्ती प्रक्रिया

डीएमआरसी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार DMRC भर्ती 2025 के लिए अपना आवेदन ईमेल या स्पीड पोस्ट के जरिए जमा करा सकते हैं। आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करना बेहद जरूरी है। आवेदन करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके लिए फरवरी के पहले हफ्ते में लिस्ट जारी की जा सकती है। फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से इंटरव्यू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी, देखिये पूरी सूची

5379487