Arvind Kejriwal News:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। खबरों की मानें, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है। यह हमला विकासपुरी इलाके में हुआ है।
दरअसल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि केजरीवालजी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है... यह साफ है कि बीजेपी ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने मिशन पर डटी रहेगी।
अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है।
— Manish Sisodia (@msisodia) October 25, 2024
अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी। #AttackOnKejriwal
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शेयर की वीडियो
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के हमले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि जब ईडी और सीबीआई और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले केजरीवालजी पर हमले करवा रहे हैं। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।
"जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले @ArvindKejriwal जी पर हमले करवा रहे हैं। अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी। pic.twitter.com/ihyfPVBlV9
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 25, 2024
बीजेपी पर हमलावर हुईं मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई। सीएम आतिशी ने कहा कि आज पदयात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि अगर हमलावरों के पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला स्पष्ट रूप से भाजपा ने कराया है, क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले भी अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने आज तक केजरीवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।”
दिल्ली में अगले साल होना है विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल अलग-अलग जगहों पर पदयात्रा कर रहे हैं। शुक्रवार को केजरीवाल विकासपुरी और मोतीनगर पहुंचे थे।