आज क्रिसमस के मौके पर आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली का अपना सांता पूरे साल गिफ्ट देता है। वीडियो में केजरीवाल सांता क्लॉज के अवतार में नजर आ रहे हैं और जनता को गिफ्ट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कई योजनाओं का ऐलान किया है, जिसमें महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शामिल है। इसके साथ ही वीडियो में वह दिल्ली की जनता को फ्री बिजली के गिफ्ट देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
यूजर्स का क्या रहा रिएक्शन?
आप आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए केजरीवाल के सांता क्लॉज वाली वीडियो पर कई यूजर्स अपनी रिएक्शन दे कर रहे हैं। एक यूजर ने उस वीडियो के नीचे केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि यह सांता क्लॉज तो फ्रॉड निकला यह जनता से झूठ बोलकर उनका डाटा इकट्ठा कर रहा है और पता नहीं इस डाटा का इस्तेमाल कहां करेगा।
दरअसल केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर 'संजीवनी योजना' और 'महिला सम्मान योजना' का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिसके लिए वह लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र और वोटर आईडी कार्ड ले रहे हैं। इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है, आम आदमी पार्टी जनता से झूठ बोलकर उनका पर्सनल डाटा इकट्ठा कर रही है।
'केजरीवाल सदी के सबसे बड़े धोखेबाज'
एक अन्य यूजर ने रिप्लाई देते हुए वीडियो के नीचे लिखा कि केजरीवाल इस सदी के सबसे बड़े धोखेबाज हैं और वह नई दिल्ली को 50 साल पीछे लेकर जा रहे हैं। यूजर ने लिखा कि केजरीवाल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि उनकी खुद की पार्टी पब्लिक नोटिस जारी करके उन योजनाओं का खंडन कर रही है। इसे जनता का अपमान बताते हुए यूजर ने लिखा कि यह एक घोर पाखंड का शासन और दिल्ली की जनता का अपमान है।
बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए बताया कि फिलहाल दिल्ली में 'संजीवनी' और 'महिला सम्मान' जैसी कोई योजना लागू ही नहीं है।
'ईद आने पर औरंगजेब बनकर...'
केजरीवाल की सांता क्लॉज वाली वीडियो पर तंज कसते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा कि कल केजरीवाल को कई कृष्ण बता रहा था लेकिन आज यह सांता बन गया। ईद पर वह औरंगजेब बनकर हाथी पर बैठकर गलियों में घूमेगा। दरअसल बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने कल यानी मंगलवार के एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण का अवतार बताया था।
अन्य कई यूजर्स भी भड़के
अन्य कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन देते हुए कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल को झूठा और फ्रॉड बताया, तो कुछ लोगों ने बहरुपिया और बेईमान बताया। केजरीवाल को लेकर अवध ओझा के बयान पर भी कई यूजर्स ने तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भड़के।
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि जो सांता क्लॉज बने केजरीवाल के हाथ में जो बैग उसमें वह शराब की बोतल लेकर बांट रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि चुनाव नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल झूठ की रेवड़ी और वादों की पोटली लेकर आम आदमी पार्टी का सांता निकल रहा है। वहीं अन्य कई यूजर्स ने केजरीवाल को क्रिश्चियन बताया।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections: झूठा निकला अरविंद केजरीवाल वोटर लिस्ट से नाम काटने का दावा, महिला बोली- किसी ने नहीं काटा मेरा वोट!