Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामायण से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान केजरीवाल कुछ गलतियां कर बैठे, जिसको लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। एक तरफ जहां बीजेपी केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताकर निशाना साध रही है, वहीं दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर पहुंचकर माफी मांगी है।
मर्यादा भंग करने के लिए की क्षमा प्रार्थना
वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया कि आज वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में राम दरबार के साथ ही श्री हनुमान जी एवं संत शिरोमणि तुलसीदास जी के दर्शन किए। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा राम कथा का गलत विवरण सुनाकर सीताराम की मर्यादा भंग करने और करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थना की। इसके अलावा सचदेवा ने बताया कि आज उन्होंने नियमित कार्य को जारी रखते हुए प्रार्थना स्वरूप विशेष सांकेतिक उपवास रखने का फैसला किया है।
अरविंद केजरीवाल को बताया चुनावी हिंदू
सचदेवा ने आप संयोजक को घेरते हुए एक्स पर लिखा कि अरविंद केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू राजनेता वोट के लिए जनसभाओं में जाकर भगवान के नाम का उल्लेख करते हैं और ज्ञान के कमी की वजह से गलत कथा का विवरण सुना देते हैं, जिससे वे भगवान की मर्यादा को भंग करके हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। सचदेवा ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए लिखा कि वह हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद करें।
क्या प्रसंग सुनाया था केजरीवाल ने
सोमवार को दिल्ली के विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वासियों को बीजेपी से खतरा बताते हुए रामायण के सीता हरण की कहानी सुनाई। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि एक दिन भगवान राम भोजन की व्यवस्था करने के लिए जंगल गए और माता सीता को झोपड़ी में छोड़कर लक्ष्मण को उनकी रक्षा करने के लिए कहा। केजरीवाल ने कहा कि उस समय रावण सोने का हिरण बनकर आया, जिसे देखकर सीता मैया ने लक्ष्मण से कहा कि उन्हें वह हिरण चाहिए।
इसके बाद लक्ष्मण ने मना करते हुए कहा कि भगवान राम कहकर गए हैं कि मुझे आप की रक्षा करनी है। माता सीता ने लक्ष्मण को आदेश देते हुए हिरण पकड़कर लाने के लिए कहा, जिसके बाद लक्ष्मण के पास कोई चारा नहीं था और वह चले गए। केजरीवाल ने आगे कहा कि लक्ष्मण के जाने के बाद रावण अपना भेष बदलकर आया और सीता मैया का हरण कर ले गया। इस प्रसंग को सुनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी भी सोने की हिरण की तरह है, इनके चक्कर में मत आना, वरना सभी लोगों का हरण हो जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के बाद ये लोग बुलडोजर लेकर झुग्गियों को तोड़ने के लिए आएंगे।
क्या गलती कर बैठे केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने रामायण के इस प्रसंग में कई बड़ी गलतियां कर गए, जिसमें पहले उन्होंने कहा कि भगवान राम खाने का इंतजाम करने के लिए जंगल में गए थे, जबकि असल में वह सोने के हिरण का पीछा करते हुए जंगल में गए थे। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था, जबकि सच्चाई यह है कि रावण के मामा मारीच ने सोने के हिरण के भेष धारण किया था। रावण वहां भिक्षा मांगने के लिए साधु का रूप बदलकर आया था।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की उपलब्धियों वाली किताब जारी: संजय सिंह ने पेश की खाली पन्नों की बुक, बोले- 'जन-जन तक पहुंचाना है'