Delhi CM Letter To Election Commission: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कालकाजी से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी देने और हिंसा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। आप का दावा है कि रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर टूट जाएंगे। ये हमारा चुनाव है। आतिशी ने दावा किया कि इस घटना का एक वीडियो भी आप कार्यकर्ताओं ने बनाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कालकाजी विधानसभा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है।
आतिशी का चुनाव आयोग को पत्र
चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में आतिशी ने लिखा कि वह ये औपचारिक पत्र आयोग को एक घटना का ध्यान में लाने के लिए लिख रही हैं, जिसमें कालकाजी के गोविंदपुरी के गली नंबर-1 में डराया धमकाया गया है। उन्होंने लिखा कि इस घटना में रेखा बस्सी, मणि ममता, संजय गुप्ता, सुनीता पांडे, आराधना, शेर सिंह, हरि शंकर गुप्ता सहित अन्य आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मौखिक रूप से धमकी दी गई है।
इसके अलावा पत्र में आगे लिखा कि कुणाल भारद्वाज, मनीष और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे ऋषभ बिधूड़ी समेत अन्य कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संजय गुप्ता और अन्य लोगों को धमकाने के साथ गालियां दी हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की है। आतिशी ने पत्र में दावा करते हुए लिखा कि 3-4 दिन पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया था।
बुरी हार नज़दीक देखकर गुंडागर्दी पर उतरी BJP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 21, 2025
मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP उम्मीदवार @AtishiAAP जी ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदारों द्वारा AAP कार्यकर्ताओं को धमकाने और हिंसा करने को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
पत्र में मुख्यमंत्री आतिशी जी ने कालकाजी विधानसभा… pic.twitter.com/dQGQKb2oKo
रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भी शिकायत
सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में यह भी लिखा कि बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आतिशी ने लिखा कि इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। इसी वजह से आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें धमकाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका: केजरीवाल के करीबी कुलदीप मित्तल BJP में शामिल, CM आतिशी ने मांगी सुरक्षा