Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पिछले चुनाव के ऐतिहासिक जनादेश को दोहराते हुए फिर से अपनी सरकार बनाएगी और इस बार 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में ज्यादा सीटे मिलेंगी।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा निकाल रहे थे। इसी बीच उन्होंने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में और भी अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है क्योंकि भले ही दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन यहां के स्थानीय विधायक भाजपा से हैं।
केजरीवाल ने कहा कि 2015 AAP ने 67 सीटें जीतीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिर्फ तीन सीटें जीतीं। केजरीवाल ने कहा कि अगले चुनाव 2020 में आप ने 62 सीटें और भाजपा ने आठ सीटें जीतीं। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी विश्वास नगर सीट नहीं जीत सकी। केजरीवाल ने कहा कि यहां पिछले 10 साल से बीजेपी का विधायक है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बहुत काम किया है लेकिन यहां कोई मोहल्ला क्लिनिक नहीं है। यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और यहां से कोई भी बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थयात्रा पर नहीं गया है।
ये भी पढ़ें-Maharashtra Oath Ceremony: सलमान-शाहरुख गले मिले, अंबानी-सचिन समेत सितारों से जगमगाया आजाद मैदान
अरविंद केजरीवाल बोले बीजेपी का विधायक होने की वजह से नहीं हुआ काम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2013 से राजधानी में आप की लहर के बीच विश्वास नगर सीट पर भाजपा के ओपी शर्मा का कब्जा है। केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह (शर्मा) लड़ते बहुत हैं। लेकिन, कोई काम नहीं करवा पाते। इसलिए अगर आप ऐसा विधायक चाहते हैं जो आपका काम करा सके तो आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दें।"
पूरी दिल्ली कह रही फिर से सत्ता में आएगी आप
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्षेत्र के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने फिर से भाजपा को वोट दिया तो क्षेत्र में कोई काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली कह रही है कि आप फिर से सत्ता में आ रही है। सीटों की संख्या पिछली बार से भी ज्यादा हो सकती है।''
उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो फ्री बिजली और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप सरकार जल्द ही दिल्ली में महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की मासिक राशि देने वाली योजना को शुरू करेगी और यह पैसा उनके बैंक खातों में जमा कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ; एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम