Delhi Politics: दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने आज छत्रपाल स्टेडियम में जनता की अदालत लगाई है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली की सीएम आतिशी और भी तमाम दिग्गज नेता इस जनता की अदालत में शामिल हुए हैं। केजरीवाल ने मंच से बीजेपी पर जमकर हमला किया है। केजरीवाल ने डबल इंजन की सरकार से लेकर, दिल्ली बस मार्शल का मामला और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। चलिए बताते हैं सीएम केजरीवाल ने क्या कहा।
'बीजेपी ने बस मार्शलों की नौकरी छीन ली'
केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार अब नहीं चल पाएगी, डबल इंजन अब थक चुकी है, अब जनता को डबल इंजन नहीं चाहिए। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से डबल इंजन की सरकार जा रही है। एक इंजन तो जून में ही फेल हो गया था। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन की सरकार मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार। इसलिए इनकी सरकारें जा रही है।
बस मार्शल को लेकर बोले केजरीवाल
उन्होंने बस मार्शल के मुद्दे को भी उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले जब दिल्ली में हमारी सरकार नहीं थी, तो दिल्ली की बसों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होता था, उनके साथ आपत्तिजनक हरकत किया जाता था, लेकिन जैसे हमारी सरकार आई हमने बसों में मार्शल नियुक्त किए, इसके बाद से बसों में क्राइम नहीं होने लगे थे, लेकिन बीजेपी वालों ने उनसे नौकरी छीन ली।
सुनीता केजरीवाल को क्यों नहीं बनाया सीएम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाकी पार्टियों के नेता चुनाव में अपने परिवार के सदस्यों को टिकट बांटते हैं। मैंने अपने बेटे को कभी टिकट नहीं दिया है, जब मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो बीजेपी वालों ने कहा कि अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सीएम बनाएंगे। लेकिन मेरी पत्नी सीएम बनने के लिए बेताब नहीं है, मैं राजनीति और चुनाव में अपने परिवार को नहीं, आपके बच्चों को टिकट देता हूं।
'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे'
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली से एलजी राज्य खत्म करना होगा। हमें दिल्ली में 62 विधानसभा सीटें मिली, बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली, फिर भी बीजेपी जनता द्वारा चुनी हुई सरकार नहीं चलने दे रही है। एक एलजी दिल्ली सरकार को चलने से रोक रही है। हम दिल्ली को एलजी मुक्त बनाएंगे।
छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित “जनता की अदालत” में जनता के बीच @ArvindKejriwal। LIVE https://t.co/pi6MXV7yIS
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024