Logo
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। दिल्ली के सीएम सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ मंदिर गए। हालांकि, उनका राजघाट जाने का फैसला टल गया है।

Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की शाम जेल से बाहर आ गए हैं। शनिवार को सीएम अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंगी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज राजघाट भी जाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने अपना ये फैसला टाल दिया है। अब कहा जा रहा है केजरीवाल रविवार को दिल्ली के राजघाट जाएंगे। खबरों की मानें, तो दिल्ली के सीएम शाम के समय हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। हालांकि, वह अब दिल्ली के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों पर जमानत दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों पर दी केजरीवाल को बेल
-अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे। 
-वह किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकेंगे। 
-शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में किसी सार्वजनिक बयान नहीं देंगे।  
- सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा। 
- जांच में बाधा डालने या केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।  
-जब भी जरूरत पड़ेगी। तभी ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। 

जेल से बाहर निकलकर बोले थे केजरीवाल, सच्चा था इसलिए बाहर निकल पाया

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  शुक्रवार को जेल से बाहर आए थे। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर उनकी ताकत 100 गुना बढ़ गई है और वह विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। सीएम ने ये ही कहा था कि वह सच्चे है, इसलिए ही जेल से बाहर निकल पाएं है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में भारी बारिश के बीच एक रोड शो किया और घर जाकर अपनी मां और पिता का आशीर्वाद लिया। 

5379487