दिल्ली में अभी तक बीजेपी की नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमले करने शुरू कर दिए है। गुरुवार को दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी सीट से आप विधायक आतिशी ने पावर कट का मुद्दा उठाया। आतिशी ने दावा किया कि 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 40 से अधिक बिजली कटौती की खबरें आईं हैं और लोगों ने अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिया है।

दरअसल, आतिशी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बिजली कटौती को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों के भीतर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही है। पावर कट से परेशान होकर अब लोगों ने 10 सालों में इन्वर्टर खरीदना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार में बिजली क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही थी, जो अब भाजपा के सत्ता में आने के तीन दिनों के भीतर ध्वस्त हो गया है।"

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा को पता नहीं है कि शासन कैसे किया जाता है और वह उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी लंबे समय तक बिजली गुल रहने की स्थिति पैदा करेगी। आतिशी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है, जो ऐसा राज्य है। जिसे घंटों बिजली कटौती के लिए जाना जाता है। इसके साथ पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि तीन दिन बाद ही दिल्ली के लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है। हालांकि, आतिशी के इस आरोप पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

बीजेपी से हारी आप 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने आप को हरा दिया है और 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीत ली है। इस प्रचंड जीत के साथ बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। हालांकि, अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। बीजेपी में सीएम के नाम को लेकर मंथन जारी है। उम्मीद है कि 16 फरवरी को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सरकार के गठन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप