Logo
दिल्ली की सीएम आतिशी आज कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सीएम पहले कालकाजी मंदिर गईं और कालका माई का आशीर्वाद लिया और इसके बाद गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करेंगी।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) आज कालकाजी विधानसभा सीट (Atishi  file nomination today) से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आतिशी पहले कालकाजी मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में अरदास के बाद नामांकन के लिए डीएम कार्यालय के लिए रोड शो करेंगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी आतिशी ने खुद ट्वीट कर दी है। 

दरअसल, आतिशी ने अपने नामांकन को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज अपना नामांकन भरने जा रही हैं और नामांकन भरने से पहले वे कालकाजी मंदिर गईं और कालका माई का आशीर्वाद लिया। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करेंगी और अपनी नामांकन रैली की शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कालकाजी के मेरे परिवार के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है और उन्हें पूरा भरोसा है कि लोगों का आशीर्वाद उन पर बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध

यहां से शुरू होगा आतिशी का नामांकन रोड शो 

सीएम आतिशी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसके हिसाब से मुख्यमंत्री का नामांकन रोड शो गिरी नगर गुरुद्वारा से शुरू होगा, जो महाराज अग्रसेन मार्ग, गुरु रविदास मार्ग, नवजीवन कैंप मस्जिद, बाबा फतेह सिंह मार्ग, शहीद राजीव गांधी कॉलोनी से होते हुए सी लाल चौक मां आनंद माई मार्र पर खत्म हो जाएगा। सीएम के रोड शो के चलते कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- Delhi BJP Candidate List: मोहन सिंह बिष्ट की चेतावनी के बाद बीजेपी ने आनन-फानन में जारी की तीसरी लिस्ट, मुस्तफाबाद से दिया टिकट

5379487