Delhi Fire News: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में रविवार को एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य झुलस गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, फ्लैट में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 10.27 बजे के करीब कॉल आई थी। जिसमें बताया गया था कि मादीपुर में न्यू स्लम फ्लैट्स में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घर से एक महिला समेत तीन लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और बाकी अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है।
फ्लैट में जला हुआ मिला महिला का शव
इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने सोमवार को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आग फ्लैट की दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में लगी थी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। फ्लैट में जांच के दौरान एक महिला का जला हुआ शव मिला और पुलिस को सौंप दिया गया। अग्निशामकों ने झुलसे हुए दो लोगों को बचाया और उन्हें पीसीआर से अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध