Logo
Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में आयुष्मान योजना को 5 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सबसे पहले गरीब परिवारों को कार्ड दिए जाएंगे।

Ayushman Bharat Scheme: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार 5 अप्रैल से आयुष्मान योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले गरीबों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि आयुष्मान योजना से दिल्ली के लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस बढ़कर 10 लाख रुपए का हो जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इस योजना को लागू करने का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। बता दें कि बीजेपी से पहले की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस दिल्ली में लागू नहीं होने दिया था, उनका कहना था कि इससे लोगों को फ्री इलाज की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

10 अप्रैल तक 1 लाख लोगों का होगा रजिस्ट्रेशन

मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना लागू होने के बाद 10 अप्रैल तक 1 लाख लोगों नामांकित किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें कार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सबसे गरीब परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) वाले परिवार शामिल हैं। पंकज सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से रखा जाएगा, जिससे बेहतर तरीके से निगरानी और मैनेजमेंट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के संविदाकर्मी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर: मिला एक साल का एक्सटेंशन, आदेश जारी

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन होने के बाद आयुष्मान भारत योजना को तेजी से लागू किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके। इसके बाद योजना का विस्तार किया जाएगा।

क्या है अंत्योदय अन्न योजना?

बता दें कि अंत्योदय अन्न योजना को साल 2000 में शुरू किया गया था, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाता है। सबसे पहले इस योजना को राजस्थान में लागू किया गया था। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों की पहचान करने के उन्हें सरकार की ओर से काफी कम रेट पर 35 किलोग्राम चावल और गेहूं देती है। इनमें चावल का रेट 3 रुपए प्रति किलोग्राम और गेहूं का रेट 2 रुपए प्रति किलोग्राम लिया जाता है।

वहीं, केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया गया था। इसके बाद बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी करते ही पहली कैबिनेट की बैठक में योजना को मंजूरी दी। साथ ही दिल्ली के बजट में आयुष्मान योजना के लिए प्रावधान रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Health Budget: स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 6874 करोड़ रुपए, ये सुविधाएं मिलेंगी

5379487