Delhi Crime News: दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिली और उसका शरीर दो हिस्सों में बंटा मिला। साथ ही, युवक के शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं, जिसे देखकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया। मृतक युवक 8 मार्च से लापता था और उसके खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था।
आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा शव
पुलिस ने रविवार को बताया कि 8 मार्च से लापता एक व्यक्ति दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास मृत मिला। उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और उस पर चाकू के वार के कई निशान थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया, ताकि ये आत्महत्या लगे।
जीआरपी के अनुसार, 9 मार्च को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतक युवक की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। उसे पहचान के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया। 12 मार्च को आनंद पर्वत पुलिस एक गुमशुदा व्यक्ति के मामले की जांच कर रही थी। उसने मृतक की तस्वीर लेने के लिए रेलवे पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके तुरंत बाद मृतक के साले नवीन ने पीड़ित की पहचान अपने बहनोई पंकज के रूप में की, जो बलजीत नगर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: अब यात्रियों को ही नहीं सामान भी ढोएगी दिल्ली मेट्रो: स्पेन से सीख लेकर DMRC जल्द शुरू करेगी कार्गो सर्विस, MOU साइन
ऐसे चला आरोपियों का पता
पुलिस ने बताया कि नवीन जब अपने बहनोई की तलाश कर रहा था, उस समय उसका स्कूटर प्रेम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक वीडियो में चार से पांच संदिग्ध पंकज पर हमला करते दिखे। जीआरपी ने 14 मार्च को एफआईआर दर्ज की और चार लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि पंकज के साथ उनका विवाद चल रहा था। 8 मार्च को उन्होंने प्रेम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उस पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। तो उन्होंने आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया।