Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 11 दिसंबर को अपनी दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है। उन्हें दिल्ली के करावल नगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी द्वारा टिकट मिलने पर कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन करावल नगर की पुण्य भूमि से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया, इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भगवा लहराएगा और 8 फरवरी को दिल्ली में रामभक्तों की सरकार बनेगी।
'ये परिवर्तन और बदलाव का चुनाव'
कपिल मिश्रा से पूछा गया कि 10 साल पहले आप उम्मीदवार और आज बीजेपी से करावल नगर के उम्मीदवार बनने के बाद क्या मुद्दे हैं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिवर्तन और बदलाव का है। अरविंद केजरीवाल पर उनके 10 सालों का फेलियर उनके ऊपर भारी पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर है और जिस CAG रिपोर्ट को लहराते हुए केजरीवाल राजनीति करते थे। आज वही CAG रिपोर्ट केजरीवाल सरकार की नाकामियां बता रही है। जिसमें बताया गया है कि केजरीवाल की आप सरकार ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है। इसके अलावा दिल्ली में टूटी सड़कें, गंदे पानी और हवा प्रदूषित हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में राष्ट्रीय राजधानी एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है।
'पूर्वांचल समाज के ऊपर केजरीवाल ने मन का जहर निकाला'
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी नई दिल्ली सीट से केजरीवाल और कालकाजी की सीट से आतिशी को हरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल समाज के ऊपर जो बयान उन्होंने दिया था, वो उनके मन का जहर और आक्रोश था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट में उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटरों को लाकर पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है। इस बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'आप' के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था।
आगे कपिल मिश्रा ने कहा कि CAG रिपोर्ट से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतिशी को घेरते हुए कहा कि आज वह चुनाव के लिए क्राउड फंडिंग कर रही हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक जमाने में 'आप' को क्राउड फंडिंग करने के लिए बाहर से NRI आते थे और देश भर के लोग इन्हें पैसा देते थे। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग जनता से कट चुके हैं और चुनाव आने पर तमाशा कर रहे हैं।
इसके अलावा राहुल गांधी के चुनाव में उतरने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि 'आप' और कांग्रेस को केवल मुस्लिम वोट बैंक से मतलब है बाकी किसी और से नहीं।
'करावल नगर में मिलेगी रिकॉर्ड जीत'
करावल नगर से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि जनता में बहुत उत्साह है और वह लोग करावल नगर में एक बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय बदलाव की लहर है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है।