Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है। इसी के साथ बीजेपी ने अपने 59 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वह अभी करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक है। इस बार बीजेपी ने करावल नगर से AAP से आए कपिल मिश्रा को टिकट दिया है। जिसका बिष्ट ने विरोध किया था।
ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा पर विधायक मोहन बिष्ट ने निकाली भड़ास
दरअसल, मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली के करावल नगर से 5 बार विधायक रहे हैं। कपिल मिश्रा को टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने कपिल मिश्रा को टिकट देकर बहुत गलत फैसला लिया है। जिसका नतीजा 5 फरवरी को देखने को मिलेगा। वहीं मोहन सिंह बिष्ठ ने कहा था कि बीजेपी सोचती है कि अगर वह किसी भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को चुनाव में खड़ा कर देगी और जीत जाएगी, तो यह पार्टी की भूल है।
BJP announces third list of one candidate for #DelhiElections2025
— ANI (@ANI) January 12, 2025
Mohan Singh Bisht to contest from Mustafabad pic.twitter.com/6tLzSeeTGT
17 तारीख से पहले नामांकन दाखिल करने का कर दिया था ऐलान
हालांकि, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह 17 तारीख से पहले चुनाव के लिए नामांकन कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि वह किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही बीजेपी को इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहेंगे। बिष्ठ के विरोध के बाद भाजपा ने उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। हालांकि, टिकट मिलने के बाद बिष्ठ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
VIDEO | Here's what BJP leader Mohan Singh Bisht said on being replaced by Kapil Mishra as a party candidate from Karawal Nagar Assembly.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
"This was a wrong decision by the party. The people here know who Kapil Mishra is. I have personal relations with the people of Karawal… pic.twitter.com/4kLOV1dwLf
बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें मोहन सिंह बिष्ट का नाम नहीं था। उनका टिकट काटकर कपिल मिश्रा को दे दिया गया था। जिसके बाद बिष्ट नाराज हो गए थे।