Delhi Assembly Election: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों सांसद दिल्ली के एक ही विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली में चुनावी दखलअंदाजी कर रहे हैं और चुनाव अधिकारियों को दबाव में डालने की कोशिश कर रहे हैं।
AAP सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों को डराते हैं
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के दो राज्यसभा सांसदों राघव चड्ढा और संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सांसद दिल्ली के एक ही विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली, पर चुनावी रणनीति बना रहे हैं और चुनाव अधिकारियों को धमका रहे हैं। सचदेवा ने आरोप लगाया कि ये दोनों सांसद चुनाव आयोग के दफ्तरों में जाकर अधिकारियों को डराते हैं और कानूनी दायरे से बाहर जाकर अपनी मांगें रखते हैं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी, देखिये पूरी सूची
Delhi: State BJP President Virendra Sachdeva says, "This is polling station number 50, Dhobi Ghat. Three to four years ago, all the slums were demolished, yet they claim these votes should not be removed... Polling station number 18—these slums were relocated to Dwarka, but these… pic.twitter.com/wH2BiUfytD
— IANS (@ians_india) January 4, 2025
स्लम एरिया में वोटों के मुद्दे पर बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान केंद्र संख्या 50 (धोबी घाट) का उदाहरण देते हुए कहा कि तीन से चार साल पहले सभी झुग्गियों को हटा दिया गया था, फिर भी ये दोनों सांसद चाहते हैं कि इन वोटों को हटाया न जाए। वहीं, उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 18 का भी उल्लेख किया, जहां इन झुग्गियों को द्वारका में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन फिर भी राघव चड्ढा और संजय सिंह चाहते हैं कि इन वोटों को हटाया न जाए। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि क्या आप यह तय करेंगे कि चुनाव आयोग को किस प्रकार काम करना चाहिए? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राघव चड्ढा और संजय सिंह चुनाव आयोग की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का अधिकार रखते हैं। उन्होंने कहा कि दबाव डालने वाली और डराने वाली राजनीति को दिल्ली की जनता स्वीकार नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा केजरीवाल का मुकाबला, क्या बचा पाएंगे अपनी सीट?