BJP Shikha Rai wins Greater Kailash: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ग्रेटर कैलाश सीट से लगातार तीन बार जीतने वाले सौरभ भारद्वाज इस बार अपनी सीट नहीं बचा सके। उन्हें बीजेपी की शिखा राय ने 3139 वोटों के अंतर से हराया। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक और अवध ओझा जैसे नेता चुनाव हार गए हैं।
ग्रेटर कैलाश चुनाव परिणाम 2025: शिखा राय ने हासिल की जीत
ग्रेटर कैलाश सीट पर भारतीय जनता पार्टी की शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। शिखा रॉय को कुल 49,594 वोट मिले, जबकि सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी महज 6,711 वोट ही हासिल कर सके और तीसरे स्थान पर रहे। इस हार के साथ सौरभ भारद्वाज का ग्रेटर कैलाश में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने का सपना टूट गया। वहीं, बीजेपी की इस जीत को पीएम मोदी की नीतियों और मजबूत संगठन का परिणाम बताया जा रहा है।
#DelhiElection2025 | BJP's Shikha Roy wins from the Greater Kailash constituency. AAP's Saurabh Bharadwaj loses with a margin of 3188 votes pic.twitter.com/6thwvJ1nCg
— ANI (@ANI) February 8, 2025
सौरभ भारद्वाज का हारना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका
सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश में एक मजबूत नेता माना जाता था, जो लगातार तीन बार इस सीट से विधायक चुने गए थे। जनता के बीच उनकी छवि एक ऐसे नेता की थी जो आसानी से उपलब्ध रहते थे और लोगों की समस्याओं को हल करने में तत्पर रहते थे। लेकिन इस बार नैरेटिव से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक बीजेपी आगे रही, जिससे आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस का प्रदर्शन और INDIA गठबंधन पर उठे सवाल
इस सीट से कांग्रेस कैंडिडेट गर्वित सिंघवी को 6,711 वोट मिले। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये वोट आम आदमी पार्टी को मिलते तो सौरभ भारद्वाज चुनाव जीत सकते थे। दिल्ली में कई सीटों पर यही ट्रेंड देखा गया, जहां कांग्रेस को मिले वोटों के चलते आप उम्मीदवार हार गए। नई दिल्ली, जंगपुरा, ग्रेटर कैलाश और पटपड़गंज जैसी सीटों पर यह स्थिति बनी रही।
विधानसभा चुनाव में अपने स्नेह और आशीर्वाद से मुझे अभिसिंचित करने के लिए ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सभी परिवार जनों का हृदय से आभार। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह जीत ग्रेटर कैलाश वासियों की है, हर माँ-बहन, बड़े-बुजुर्ग और युवा साथियों की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं… pic.twitter.com/Nh6RwnXNmo
— Shikha Rai (@shikharaibjp) February 8, 2025
गठबंधन में अलग-अलग चुनाव लड़ने पर उठे सवाल
INDIA गठबंधन में अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर संजय राउत, उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं ने नाराजगी जताई और इसे रणनीतिक भूल बताया। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि वह अपनी राजनीतिक स्थिति से समझौता नहीं कर सकती और पार्टी को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। दिल्ली चुनाव 2025 में आप को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के कई दिग्गज नेता अपनी सीटें बचाने में नाकाम रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक और अवध ओझा जैसे नेता चुनाव हार गए हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Election Reult: संकट में AAP का अस्तित्व, अपनी सीट भी नहीं बचा सके केजरीवाल और सिसोदिया