CRPF School Bomb Threat: दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके के बाद देश के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली है। खबरों की मानें, तो यह धमकी सिर्फ सीआरपीएफ द्वारा संचालित स्कूलों के लिए दी गई है। जिसके बाद से पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है। उनमें दो दिल्ली और एक हैदराबाद का सीआईएसएफ का स्कूल बताया जा रहा है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है।
बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास एक बम धमाका हुआ था। हालांकि, यह धमाका छुट्टी के दिन हुआ था और इस धमाके से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन स्कूल के दीवार और पास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा था। वहीं दिल्ली पुलिस के हाथ इस धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी हाथ लगा है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि जिस जगह धमाका हुआ है। वहां तीन से चार संदिग्ध मौजूद थे, जो इलाके में लगातार घूम रहे थे। फिलहाल, पुलिस इन संदिग्धों की पहचान करने में लगी हुई है।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।