Burari Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुराड़ी सीट पर चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां अब मातम में बदल गई हैं। आम आदमी संघर्ष पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि वो सुबह लगभग 5 बजे बाथरूम गए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और इससे उनकी मौत हो गई। चुनाव के बीच उम्मीदवार की मौत से परिजनों के साथ ही उनके समर्थकों को भी गहरा सदमा लगा है।
चुनावी प्रचार में जुटे थे सुनील
बता दें कि बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और उम्मीदवार सुनील चुनावी प्रचार में जुटे थे। एक दिन पहले ही स्क्रूटनी के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें चुनावी चिन्ह दिया था। इस मामले की जानकारी देते हुए सुनील के पिता ने कहा कि आम आदमी संघर्ष पार्टी की तरफ से चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए नहीं कहा जाएगा। वे सुनील कुमार की मौत के बारे में चुनाव आयोग को लिखित में जानकारी दे देंगे। इसके बाद चुनाव आयोग पर निर्भर करेगा कि वो चुनाव को आगे बढ़ाएं या फिर निर्धारित तारीखों पर चुनाव कराएं।
साल 2019 से समाज हित के लिए काम कर रही है पार्टी
आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रवक्ता राजनाथ ने बताया कि साल 2019 में पार्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। ये पार्टी पिछले चार सालों से लगातार समाजहित के लिए काम कर रही है। आम आदमी संघर्ष पार्टी के संयोजक दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में थे। वो चुनाव के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे थे। ऐसे में उनकी मौत हो जाना, बहुत दुखदायी है। पार्टी प्रत्याशी की मौत के बाद पार्टी के अन्य उम्मीदवारों और समर्थकों ने प्रचार पर विराम लगा दिया है।
ये बी पढ़ें: बीजेपी नेता कैलाश गहलोत का बड़ा दावा, दिल्ली में आएगी भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी होगी साफ