Arvind Kejriwal Announcement for Delhi Senior Citizens: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी 18 दिसंबर दोपहर 1 बजे एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। इस घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों के लिए हेल्थकेयर से जुड़ी एक अहम पहल हो सकती है।
दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर होगा साबित
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। यह घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी। इस बयान से स्पष्ट है कि यह कदम बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राहत देने की दिशा में होगा। दिल्ली सरकार पहले भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं ला चुकी है, और यह घोषणा उसी कड़ी का हिस्सा हो सकती है। अनुमान है कि इसमें बुजुर्गों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं या स्पेशल हेल्थकेयर कार्ड जैसी योजनाएं शामिल हो सकती हैं।
आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर बाधित रहेगी सेवा, 10 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत!
दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र पर आरोप
इस बीच, मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि मासूम बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। नरेला में 10 साल के मासूम को गोली लगना साफ दिखाता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। दिल्ली में आगामी चुनावों के मद्देनजर यह घोषणा और कानून-व्यवस्था पर बयान दोनों ही अहम हो सकते हैं। जनता अब देख रही है कि केजरीवाल की यह घोषणा दिल्ली मॉडल में किस तरह का सुधार लाएगी।
दिल्ली में कानून-व्यवस्था की हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि मासूम बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। नरेला में 10 साल के मासूम बच्चे को गोली लगना साफ़ दिखाता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। केंद्र की BJP सरकार आखिर कब तक मूकदर्शक बनी रहेगी? https://t.co/x4ZoYtqBj6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
ये भी पढ़ें: प्ले स्कूल के टॉयलेट से मिला स्पाई कैमरा: अपने कमरे में बैठकर लाइव देखता था डायरेक्टर, महिला टीचर की वजह से पकड़ा गया