Palika Bazar: दिल्ली के पालिका बाजार में चाइनीज मोबाइल जैमर मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मोबाइल कम्यूनिकेशन को ठप करने वाले ये दोनों चाइनीज जैमर अवैध हैं। ये दोनों जैमर दुकानदार अच्छे रेट में बेचने के लिए लाया था, जबकि उसके पास इसका लाइसेंस भी नहीं था। इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके मामले के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। साथ ही दिल्ली के अन्य बाजारों पर भी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली में 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद
— @Journalist Sonu (@IshuSonu1) October 27, 2024
पालिका बाजार से 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद
पुलिस ने दुकान के मालिक को किया गिरफ्तार
पकड़े गए जैमर की क्षमता 50 मीटर है
दुकानदार के पास जैमर का कोई दस्तावेज नहीं मिला
दिल्ली में मोबाइल जैमर मिलने से अलर्ट pic.twitter.com/Ida99inYZw
वेरिफिकेशन ड्राइव के दौरान मिले चाइनीज जैमर
दरअसल, दिल्ली की कनॉट प्लेस थाना पुलिस वेरिफिकेशन ड्राइव कर रही थी। इस दौरान एक दुकान में ये चाइनीज जैमर मिले। यह दोनों जैमर बरामद करते हुए पुलिस ने दुकानदार को अरेस्ट कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान को भी सीज कर दिया गया। वहीं पुलिस पूछताछ कर रही है कि दुकानदार ने ये जैमर कहां से खरीदें थे?
दुकान को किया गया सीज
पुलिस का कहना है कि केंद्रीय कैबिनेट की गाइडलाइन है कि जैमर की खरीदारी और बिक्री खुले बाजारों में नहीं होती। इसके लिए लाइसेंस लेना होता है। जब दुकानदार से जैमर के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई, तो वो दस्तावेज नहीं दिखा पाया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान को सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि दुकानदार ने ये जैमर 25-25 हजार रुपए में खरीदे थे। वो इसे मोटी रकम में बेचना चाहता था।
टेलीकम्यूनिकेशन विभाग ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी टेलीकम्यूनिकेशन विभाग को दी जा चुकी है। विभाग ने जांच में बताया कि ये जैमर अपने 50 मीटर रेडियस तक के मोबाइल नेटवर्क को बंद कर सकता है। इसका इस्तेमाल कर के किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: हारी सीजन में घर दिखेगा महल जैसा, आप राजा-रानी जैसा महसूस करेंगे