Logo
Delhi Bus Strike: नव वर्ष के पहले दिन कलस्टर बस चालकों ने दिल्ली में सरकार के नए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने बसों को चलाने से मना कर दिया है।

Delhi Bus Strike: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के विरोध में दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों और बस चालकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वजीरपुर के बाद दिल्ली के अन्य इलाकों में ड्राइवरों ने क्लस्टर बस चलाने से इनकार कर दिया है। डीटीसी बसों को भी अलग-अलग जगहों पर रोका जा रहा है। नए साल के पहले ही दिन बसों का अचानक चक्का जाम होने से तमाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

सुबह से यात्री परेशान

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में क्लस्टर बसों के नहीं चलने की वजह से सुबह से यात्री परेशान हैं। सड़कों पर बस स्टैंड पर लोग देर तक बसों का इंतजार करते हुए नजर आए। साल के पहले दिन उन्हें दफ्तर और अन्य जगहों तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्लस्टर बसों की कमी की वजह से दिल्ली परिवहन निगम की बसों में भारी भीड़ रही है। भीड़ होने की वजह से यात्रियों ने मेट्रो, ऑटो और टैक्सी जैसे दूसरे विकल्पों को चुना। 

क्या है नया नियम

बता दें कि हाल ही में संसद ने भारतीय न्याय संहिता कानून को मंजूर दी है, जिसे आईपीसी की जगह पर लाया गया है। इसमें हिट एंड रन मामले में सख्त नियम बनाया गया है। इसमें लगभग हर साल 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली जाती है। नए कानून के मुताबिक, अगर कोई भी ड्राईवर हादसे के बाद फरार हो जाता है तो उसे 7 से 10 साल तक की जेल हो सकती है।

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कानून के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन चालकों के प्रति नरमी बरती जाएगी जो खुद पुलिस को जानकारी देंगे और घायल को हॉस्पिटल ले जाएंगे। हालांकि, ड्राईवरों की चिंता है कि हादसे के बाद यदि वे मौके पर रहे तो भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, एनसीआर में भी ट्रक चालकों ने जमकर हड़ताल की है। 

5379487