Logo
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में अब एक नई याचिका दाखिल की है। दरअसल, उन्होंने न्यायिक हिरासत में अपने वकीलों से दो अतिरिक्त मुलाकात करने की मांग की है।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान उनके वकीलों से दो अतिरिक्त मुलाकात करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है। सीएम केजरीवाल इस याचिका पर हाईकोर्ट में कल यानी 8 जुलाई को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ सोमवार को मामले पर सुनवाई करेगी।  

इससे पहले कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

बता दें कि अभी हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि वह देशभर में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं। निष्पक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का दावा करते हुए उन्होंने विचार-विमर्श करने के लिए अपने वकीलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त मुलाकात की जरूरत है। ट्रायल कोर्ट ने सीएम के वकीलों ने बहस के दौरान कहा था कि वकीलों के साथ अतिरिक्त बैठकों की मांग संबंधी आवेदन को दाखिल करने के बाद आवेदक को सीबीआई की ओर से दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप में VC पर पत्नी रहेंगी मौजूद या नहीं, राउज कोर्ट सुनाएगा फैसला

इसके अलावा मामले में सह-आरोपी संजय सिंह को 22 फरवरी, 2024 के आदेश के तहत वकीलों से मुलाकात की अनुमति दी गई थी। दलीलों को गौर करने बाद कोर्ट ने पारित अपने आदेश में कहा था कि 10 अप्रैल के पिछले आदेश से अलग दृष्टिकोण अपनाने के लिए कोई नया ताजा आधार नहीं है। इतना ही नहीं दोनों आवेदनों में अंतर भी किया जा चुका है। 

5379487