Logo
Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की आजादी आज खत्म हो रही है। आज यानी 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। जेल जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है।

Arvind Kejriwal News:   दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की आजादी खत्म हो रही है। ऐसे में आज वे तिहाड़ जेल में सरेंडर करने वाले है। जेल जाने से पहले दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि सरेंडर करने से पहले आज उनका क्या-क्या प्लान है। इसके साथ ही दिल्ली वालों से एक खास अपील भी की है। उन्होंने दिल्ली वालों से कहा कि अगर आप सब खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।  

सीएम केजरीवाल ने बताया आज का प्लान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।

ये भी पढ़ें:- तिहाड़ जाने से पहले सीएम केजरीवाल का संदेश: अपनी जान को खतरा बताया 

कोर्ट से नहीं मिली राहत

बताते चलें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की सात दिन की मोहलत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी थी। दरअसल, 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने एक नई याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए तुरंत सुनवाई की मांग की थी। केजरीवाल ने अपनी याचिका में मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कुछ दिन का और वक्त मांगा था, जिस पर कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट से मिली थी 21 दिन की अंतरिम जमानत 

बता दें कि सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर-2 में रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के एक दिन बाद 2 जून को फिर से जेल में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत आज उन्हें तिहाड़ में सरेंडर करना है।  

5379487