Delhi Water ATM: दिल्ली की जनता के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी सरकार राजधानी में 5 हजार जगहों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना शुरू करने जा रही है। इससे लोगों को साफ और स्वच्छ पानी मिल सकेगा। इस योजना के तहत पहले चरण में कमर्शियल सेंटर और मार्केट वाली जगहों में वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, जिसके बाद बाकी जगहों पर भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इन वाटर एटीएम पर मिलने वाले पानी की कीमत काफी कम होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।
पहले इन इलाकों में होगी शुरुआत
दिल्ली सरकार के मुताबिक, पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन मशीनों को लगाया जाएगा। इसके बाद उन इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है। जिससे वहां के लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराया जा सके।
वहीं, जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है इन वाटर मशीनों में इस्तेमाल होने वाली पानी की बोतलों को रिसाइकिल करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे बोतलों को दोबारा उपयोग किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना पीपीई मॉडल पर शुरू की जाएगी। बता दें कि एनडीएमसी इलाकों में पहले से कुछ जगहों पर वाटर एटीएम लगे हुए हैं, लेकिन रखरखाव न होने की वजह से मशीनें खराब पड़ी हैं।
रेट अभी तय नहीं
दिल्ली सरकार के मुताबिक, इन वाटर मशीनों को जिन इलाकों में लगाया जाएगा। उसकी सुरक्षा और रखरखाव के लिए उसी इलाके के आरडब्ल्यूए या मार्केट एसोसिएशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अभी वाटर एटीएम मशीनों से पानी के लिए रेट तय नहीं किए गए हैं, लेकिन इसका रेट कम से कम रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, इस योजना को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि यह योजना आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने जुलाई, 2024 में शुरू की थी। उस दौरान सरकार ने 500 वाटर एटीएम लगाने की घोषणा की थी, लेकिन केवल चार ही मशीन लगा पाए थे। इसके लिए लोगों को स्मार्ट कार्ड भी बांटे गए थे, जिससे वे वाटर एटीएम से पानी निकाल सकें।
ये भी पढ़ें: दशकों से जल संकट का सामना कर रही दिल्ली: आखिर क्यों होती है पानी की कमी, सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत