Logo
सरकार अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेसवे पर वाहनों के भार को कम करने के लिए अब पुश्ता रोड को चौड़ा करने का विचार किया जा रहा है। इससे एक्स्प्रेसवे पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी। समिति की ओर से जगह का निरीक्षण भी कर लिया है और 15 दिन के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी।

Delhi News: दिल्ली से नोएडा में एंट्री करने या फिर नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्स्प्रेसवे पर काफी दवाब देखने को मिलता है। सरकार अब यमुना पुस्ते को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। पुस्ते को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की अध्यक्षता में गठित की गई समिति ने शुक्रवार को मौके पर जाकर सर्वे किया। अब एसीईओ की ओर से इस प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट को करीब 15 दिन के अंदर तैयार कर दिया जाएगा। 

नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां 

ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां से रोजाना करीब 2 से 3 लाख वाहन निकल रहे हैं। लेकिन अब अगले साल से जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। ऐसे में यहां पर वाहनों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद यहां पर काफी जाम लग सकता है। इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रूप में यमुना के पुस्तों को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने की संभावना तलाशी जा रही हैं। 

समिति ने स्थिति का जायजा लिया 

इसी क्रम में आगे सीईओ की तरफ से गठित की गई समिति के सदस्यों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने यमुना पुस्ते के लिए जमीन की उपलब्धता और आवश्यकता की गंभीरता से जांच की। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे के डिजाइन, लंबाई और चौड़ाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करी। 

अधिकारियों की ओर से की गई जांच के बाद सामने आया है कि नोएडा में करीब 11 किलोमीटर हिस्से में 4 लेन का पुस्ता बना हुआ है और करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में पुस्ता कम चौड़ा है। यहां पर करीब 20 मीटर रोड लोगों को उपलब्ध है। 

5379487