Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं। एक के बाद एक ऐलान करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां पूर्वांचली वोटर्स को साधने की कोशिश में भी लगी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी अपने आप को पूर्वांचलियों का हितैषी बताती ही रह गईं और इसी बीच कांग्रेस ने पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए 'पूर्वांचली मंत्रालय' बनाने का बड़ा ऐलान कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये लोग रहे मौजूद
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कई पूर्वांचली नेता मौजूद रहे। इनमें इंटरनेट मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार और प्रणव झा मौजूद रहे। उन्होंने पूर्वांचलियों के मुद्दों पर भाजपा और दिल्ली सरकार को घेरा। उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचलियों की अनदेखी की है।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने समझाया AAP का बचत वाला गणित, झाड़ू घर की लक्ष्मी और कमल का बटन है खतरनाक
दिल्ली में सत्ता में आई कांग्रेस, तो बनाएंगे 'पूर्वांचल मंत्रालय'
इसके साथ ही उन्होंने ये ऐलान किया कि यदि कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है, तो पूर्वांचल मंत्रालय बनाया जाएगा और साथ ही बजट का प्रावधान करके स्वास्थ्य और शिक्षा समेत दिल्ली के लोगों की तमाम समस्याओं का समाधान करेंगे। वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस की तरफ से ऐलान किया गया था कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो छठ पर्व को महाकुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हुए अखिलेश
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एक तरफ अरविंद केजरीवाल पूर्वांचलियों के लोगों का ये कहकर अपमान करते हैं कि ये लोग 500 रुपए की टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज करवाकर चले जाते हैं।' वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता जेपी नड्डा उनकी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से करते हैं।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के लोगों से अपील, बोले- कंबल और 1100-1100 रुपये बांटने वाला देश का गद्दार, उसे वोट मत देना